राज्यमंत्री ने दंदरौआ धाम पहुंचकर किए डॉक्टर हनुमान जी के दर्शन

राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने दंदरौआ धाम के संत श्री 1008 रामदास जी महाराज के जन्मदिन पर शॉल और श्रीफल से किया सम्मान

भिण्ड, 08 नवम्बर। भाजपा के वरिष्ठ नेता मप्र सरकार में नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री एवं मेहगांव विधायक ओपीएस भदौरिया मंगलवार को दंदरौआ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने डॉक्टर हनुमान जी के दर्शन कर शांति और सद्भावना के लिए प्रार्थना की। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता समाजसेवी अशोक भारद्वाज एवं भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मेहगांव नप की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ममता भदौरिया ने महाराज जी को जन्मदिन भेंट की तथा पार्टी के अन्य कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद थे।
इस अवसर पर उन्होंने धाम के संत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास जी महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष में उनसे भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित कीं एवं महाराज जी के चरण वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए शॉल और श्रीफल के साथ उनका माल्यार्पण कर सम्मान किया।
राज्यमंत्री भदौरिया ने कहा कि दंदरौआ धाम की अपार महिमा है, जो व्यक्ति भाव के साथ आते हैं हनुमान जी उनकी सभी मनोकामना को पूर्ण करते हैं। कैसा भी रोग हो हनुमान जी डॉक्टर के रूप में उन्हें ठीक करते हैं और भिण्ड जिले में ही नहीं पूरे मप्र में दंदरौआ धाम प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, महाराज जी का आशीर्वाद भक्तों पर हमेशा बना रहता है।