आमजन में खुशहाली होती है, तभी सुशासन आता है : राज्यमंत्री

राज्य एवं जिला स्तरीय पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 08 नवम्बर। मप्र के 67 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिले में एक से सात नवंबर तक जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर मुख्य आतिथि नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया एवं भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया के विशिष्ट आतिथ्य में राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन निराला रंग बिहार मेला ग्राउण्ड भिण्ड में किया गया। इस दौरान एडीएम प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, केशव सिंह भदौरिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष भानू भदौरिया सहित अन्य अधिकारी, पार्षद, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के अधिकारी एवं कर्मचारियों और मप्र स्थापना दिवस सप्ताह के तहत एक से सात नवंबर तक जिले में आयोजित खेल, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में सराहनीय कार्य करने वाले प्रतिभागियों, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं, बालक एवं बालिका वर्ग में कबड्डी और वॉलीबॉल की विजेता एवं उप विजेता टीमों, चित्रकला, रंगोली समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया एवं अन्य अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।


नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री भदौरिया ने कहा कि शासन का काम जनहित में योजनाएं बनाना है और प्रशासन व शासकीय अमले का काम इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंचाना है। इस जनसेवा के कार्य के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक 45 दिवसीय अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जिले के लाखों हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान आयोजित शिविरों में आमजन प्रशासन के पास पास आए तो खुश होकर लौटे। जब आमजन में खुशहाली होती है, तभी सुशासन आता है और तभी रामराज्य की कल्पना साकार होगी। उन्होंने आगे भी जन सेवा का कार्य जारी रखने और प्रत्येक पात्र तक शासन की योजना का लाभ पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मप्र गान का सामूहिक गायन किया गया। स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। सभी प्रतिभागियों को आवास राज्यमंत्री द्वारा पुरस्कार प्रदाय कर सम्मानित किया गया।