-बुद्धप्रकाश बौद्ध
आलमपुर, 07 नवम्बर। भिण्ड जिले के आलमपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गेंथरी के ग्रामीणों ने एक एएसआई सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद गेंथरी गांव के ग्रामीण आलमपुर थाने पहुंचे और धरना देकर पुलिस स्टाफ द्वारा की गई अभद्रता की थाना प्रभारी से शिकायत की। थाना प्रभारी केदार सिंह यादव ने ग्रामीणों से आवेदन लेकर मामला जांच में ले लिया है। मामले की सूचना मिलने पर प्रभारी एसडीओपी लहार पूनम थापा ने भी ग्रामीणों की शिकायत को सुना और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
क्या है मामला
दरअसल डेढ़ महीने पूर्व 24 सितंबर को गेंथरी गांव में किसी मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद की स्थिति बन गई थी। जिस पर पुलिस ने चतुर सिंह कौरव और भूपेन्द्र कौरव को आरोपी बनाया था, पुलिस ने उक्त लोगों पर एससी/एसटी एक्ट के तहत कायमी कर कार्रवाई की थी। इसके बाद सूचना मिलने पर सोमवार को जब एएसआई हुकुम सिंह चौधरी, प्रधान आरक्षक राजकुमार जाटव व कन्हैयालाल गेंथरी गांव में आरोपियों को पकडऩे गए तो वे घर से फरार हो गए। और ग्रामीणों द्वारा पुलिस कर्मियों पर घर में घुसकर महिलाओं से बदसलूकी करने का आरोप लगाया गया है। इसके बाद ग्रामीण एकत्रित होकर गेंथरी गांव से आलमपुर थाने पहुंचे तथा वहां प्रदर्शन कर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। गेंथरी निवासी वृद्ध महिला अवध रानी पटैल ने पुलिस पर घर में घुसकर झूमाझटकी करने का आरोप लगाया है। जिससे महिलाओं एवं पुलिस के बीच गहमागहमी हो गई। जिससे अन्य महिलाओं के चीखने-चिल्लाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और आलमपुर थाने पहुंच गए। सूचना पर आलमपुर थाने पहुंची प्रभारी एसडीओपी लहार पूनम थापा ने भी लोगों की शिकायत को सुना और मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इनका कहना है-
आलमपुर पुलिस एससी/एसटी एक्ट के आरोपियों को पकडऩे गेंथरी गांव गई थी। सूचना मिली थी कि आरोपी घर पर हैं, तो पुलिस उन्हें पकडऩे गई थी। हालांकि आरोपी भाग गए हैं। ग्रामीणों से आवेदन ले लिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पूनम थापा, डीएसपी एवं प्रभारी एसडीओपी लहार
कुछ पुलिसकर्मी गेंथरी में आरोपियों को पकडऩे गए थे। जिस पर उन्होंने स्टाफ पर अभद्रता का आरोप लगाया है। आवेदन लेकर जांच की जा रही है।
केदार सिंह यादव, थाना प्रभारी आलमपुर
हमने किसी के साथ भी बदसलूकी नहीं की है। हम तो गेंथरी गांव में कुछ आरोपियों को पकडऩे गए थे। मुझ पर झूठा आरोप लगाया गया है।
हुकुम सिंह चौधरी, एएसआई थाना आलमपुर