वन्य प्राणी संरक्षण हेतु हुई जागरुकता दौड़

वन विभाग के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 07 नवम्बर। मप्र स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत सोमवार को वनमण्डलाधिकारी द्वारा दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण के प्रति जागरुकता का संदेश देने के लिए आयोजित की गई। इसमें शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक व दो, बिहारी बाल मन्दिर एवं चौ. दिलीप सिंह कन्या विद्यालय के 55 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
दौड़ा का शुभारंभ वन मण्डल अधिकारी मोहम्मद मांझ ने हरी झण्डी दिखाकर कराया। दौड़ का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक से परेड चौराहा, इन्दिरा गांधी चौराहे से वापस उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक तक किया गया। दौड़ में उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक के अनुज सिंह सेंगर प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर मोहिनी कर्ण उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक और तृतीय स्थान पर अरविंद सिंह गुर्जर बिहारी बाल मन्दिर रहे, जिन्हें वन मण्डल अधिकारी ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर प्राचार्य पीएस चौहान, रेंजर वसंत शर्मा, सतेन्द्र सिंह सिकरवार, जिला खेल प्रशिक्षक संजय सिंह, व्याख्याता आरबी शर्मा, एनएसएस अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर, प्रशिक्षक योगिता यादव, बृजवाला यादव, साधना तोमर, अनिल श्रीवास, प्रमोद गुप्ता, आनंद द्विवेदी, बृजेश शर्मा, सुरेन्द्र बघेल उपस्थित रहे।


इसी क्रम में वन विभाग द्वारा विगत दिवस वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। चित्रकला में उत्कृष्ट विद्यालय के अनुज श्रीवास प्रथम, नंदिनी शाक्य द्वितीय और वैष्णवी गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन एनएसएस अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने किया।