रेलवे लाइन पर काम करने वाले गौड़ जनजाति मजदूरों के बच्चों को वितरित की स्टेशनरी

ग्वालियर, 06 नवम्बर। सेवार्थ पाठशाला की बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर संचालित इकाई पर रविवार को मप्र के प्रख्यात आर्किटेक्ट प्रदीप अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी, समाजसेवी पवन दीक्षित, सेना से सेवानिवृत्त एवं वर्तमान में सीएम हाईस्कूल बेरजा में पदस्थ श्रीराम स्वदेश राठौर, पाठशाला समूह के संयोजक सेवानिवृत्त मेजर मनोज पाण्डे, सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर मोहनलाल अहिरवार, अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान सूरज मनकेले, जूली चंदेल, मुकेश चंदेल एवं अन्य समाजसेवियों की उपस्थिति में बच्चों को स्टेशनरी- कॉपी, पेंसिल, रबर अन्य पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।


उल्लेखनीय कि पाठशाला समूह का उद्देश्य प्रवासी मजदूर जो सतना से आकर ग्वालियर में बिरला नगर स्टेशन पर रहते हैं, उनके बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩा है। यह परिवार लगभग चार या पांच महीने स्टेशन पर रेलवे लाइन के किनारे रहते हैं और कार्य समाप्ति पर दूसरे स्थान पर पलायन कर जाते हैं। पाठशाला समूह का उद्देश इन बच्चों को हिन्दी वर्णमाला एवं गणित की बुनियादी अंक प्रणाली तथा न्यूनतम अधिगम उपलब्ध करवाना है। यह सभी परिवार सतना और रीवा जिले से गौड़ जनजाति से संबंधित हैं। पाठशाला समूह के संरक्षक ओपी दीक्षित ने सेवार्थ पाठशाला के माध्यम से एक प्रतिनिधि मण्डल ने भारत सरकार से यह भी मांग की है कि रेलवे ठेकेदारों को ठेके के आवंटन के समय निर्धारित की गई राशि में कुछ प्रतिशत इन बच्चों की शिक्षा के लिए भी सुनिश्चित करें। इसका ग्वालियर सांसद तथा रेलवे अधीक्षक राठौड़ को भी हम लोगों ने ज्ञापन दिया है। रेल मंत्री को भी विगत दो वर्ष पूर्व इस आशय का एक प्रतिवेदन भेजा गया था।