युवती फांसी पर झूली, हुई मौत

भिण्ड, 25 अक्टूबर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत गांधी नगर निवासी एक युवती ने अपने घर में फांसी लगा ली, परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय भिण्ड में पदस्थ डॉ. टीएन सोनी ने पुलिस को सूचना दी कि सोमवार को दीपावली वाले दिन गांधी नगर निवासी विपिन भदौरिया की 20 वर्षीय पुत्री क्षमा भदौरिया ने अपने घर में फांसी लगा ली। परिजन उसे अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।