भिण्ड, 25 अक्टूबर। गोहद चौराहा थाना इलाके के ग्राम डांग सरकार में एक खेत में ट्रेक्टर पलट जाने की बात पर से हुआ विवाद गाली-गलौच से शुरू होकर फायरिंग तक पहुंच गया। पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी गजेन्द्र सिंह गुर्जर पुत्र भीकम सिंह गुर्जर निवासी दिलीप सिंह का पुरा थाना गोहद चौराहा ने पुलिस को बताया कि परमाल सिंह गुर्जर पुत्र सोवरन सिंह, नितिन जादौन, अभय जादौन, गिर्राज गुर्जर पुत्र परमाल सिंह निवासीगण डांग सरकार ने महेन्द्रा ट्रेक्टर पलट दिया और गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर बंदूक से हवाई फायरिंग की। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 336, 34 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।