समाजसेवी गुर्जर की पुण्यतिथि पर अस्पताल में मरीजों को बांट फल

भिण्ड, 23 अक्टूबर। ब्लॉक कांग्रेस गोरमी के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी नरेन्द्र सिंह गुर्जर पटेल की द्वितीय पुण्यतिथि पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरमी में मरीजों को फल वितरण किए गए। इस अवसर पर आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य जनों ने स्व. गुर्जर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रृद्धांजलि दी और कहा कि स्व. नरेन्द्र सिंह गुर्जर ने पूरे जीवन गरीब, असहाय व्यक्ति की मदद में लगाया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी समाज में अलख जगाई, वह आम आदमी की मदद के लिए हमेशा खड़े रहते थे। आज उनकी कमी हम सब लोगों को हमेशा महसूस होती है। अंत में आभार कुशल पाल सिंह गुर्जर ने प्रकट किया।
इस अवसर पर जगत सिंह यादव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, गोकुल सिंह परमार, प्रेमशंकर ओझा, राजीव सिंह भदौरिया, रामवीर गुर्जर, उज्जवल कटारे, डॉ. वेदप्रकाश शर्मा, सुरेश सोनी, विजेन्द्र सिंह गुर्जर, डॉ. कुशलपाल सिंह गुर्जर सहित स्व. गुर्जर के परिवारीजन उपस्थित थे।