हम फाउण्डेशन का स्वास्थ्य शिविर आयोजित
भिण्ड, 08 अगस्त। हम फाउण्डेशन शाखा भिण्ड द्वारा हरियाली अमावस्या के दिन रविवार को निराश्रित भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां भी वितरित की गई। इस मौके पर हम फाउण्डेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. इकबाल अली, प्रांतीय महासचिव नितिन दीक्षित, शाखा सरंक्षक प्रो. रामानंद शर्मा, कैलाश जैन, शाखा अध्यक्ष शैलेश सक्सेना, उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, सचिव विपुल सेठ, कोषाध्यक्ष राजकुमारी जैन, ब्रजेश शर्मा, जेडी खान, सुरेश गुप्ता, विकास कुशवाह, हरिगोविन्द यादव, शैलेन्द्र यादव, विकाश कुशवाह और ऋषि श्रीवास उपस्थित थे।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान डॉ. नीरज पांडे ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया ही है। शोषित पीडि़त मानवता की सेवा करना ही सच्ची समाज सेवा है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता से बड़ा कोई धर्म नहीं है, मानव जीवन का उद्देश्य एक ही अपने मन, वचन और काया से औरों की मदद करते रहना। उन्होंने कहा कि हम फाउण्डेशन द्वारा जहां भी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होगा मैं हमेशा तत्पर तैयार रहूंगा।
एक दर्जन से अधिक वृद्धजनों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
निराश्रित भवन में रविवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में हम फाउण्डेशन शाखा भिण्ड के सदस्य डॉ. नीरज पांडे द्वारा निराश्रित भवन में उपस्थित बिटोली बाई, हरदयाल, सोमवती देवी, रामादेवी, राम सनेही, साधुसिंह, राजेन्द्र रावत, मुन्नीदेवी, पूरन, बुद्घेसिंह तथा जयश्री सहित एक दर्जन वृद्धजनों का डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, थर्मल स्क्रीनिंग, वजन तोल कर दवाइयां वितरित की गई।
पैर पखार कर वृद्धजनों को कराया भोजन
हम फाउण्डेशन शाखा भिण्ड द्वारा हरियाली अमावस्या के दौरान निराश्रित भवन में फाउण्डेशन के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट सुरेश गुप्ता द्वारा वहां उपस्थित वृद्धजनों के पैर पखार कर उन्हें भोजन कराया और निराश्रित भवन में बने पार्क में नींबू, अमरूद, कनेर, करौंदा, जामुन के पौधों का भी रोपण किया।