बाढ़ प्रभावित परिवारों को दी जा रही मदद

भिण्ड, 06 अगस्त। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के अनुसार सर्व संबंधित को सूचित किया जा रहा है कि जिन परिवार के घर बाढ़ में डूब गए, ऐसे प्रत्येक परिवार को आरबीसी 6/4 के तहत 50 किलो ग्राम सूखा राशन एवं पांच लीटर केरोसिन दिया जाएगा। इसके साथ ही आरबीसी 6/4 के तहत पांच हजार रुपए दिया जाएगा एवं जनसहयोग/ रेडक्रास/ अन्य मद से एक किलो नमक एवं चार किलो आलू उपलब्ध किया जाएगा।

जिले में 522.4 मिमी औषत वर्षा

भिण्ड जिले गत एक जून से छह अगस्त तक भिण्ड जिले में 522.4 मिमी औषत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू अभिलेख भिण्ड के अनुसार यह औषत वर्षा जिले के भिण्ड में 624.2 मिमी, अटेर में 480 मिमी, मेहगांव में 609 मिमी, गोहद में 486 मिमी, लहार में 491 मिमी, रौन में 454 मिमी, मिहोना में 531 मिमी, मौ में 624 मिमी एवं गोरमी में 403 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिसका औसत 522.4 मिमी है। जिले की सामान्य वार्षिक वर्षा 668.3 मिमी है। जिले में शुक्रवार की वर्षा भिण्ड में 4.02 मिमी, अटेर में पांच मिमी, गोहद में एक मिमी, लहार में दो मिमी, मिहोना में दो मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिसका औसत 01.06 मिमी है।

अन्न उत्सव को सामान्य रूप से मनाया जाए

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत सात अगस्त को अन्न उत्सव के आयोजन के संबंध में पूर्व में उत्सव के रूप में मनाने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि अब कार्यक्रम को उत्सव के रूप में नहीं मनाया जाना है। हितग्राहियों को सामग्री का वितरण सामान्य रूप से उचित मूल्य दुकानों से किया जाएगा।

बाढ़ आपातकाल के लिए फोन नंबर जारी

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन में बरसात को ध्यान में रखते हुए बाढ़ आपातकाल के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के दूरभाष क्र.07534-230013, 07534-230023, 07534-4230025 रहेंगे। यह कंट्रोल रूम 24 घण्टे संचालित रहेगा। बरसात के दौरान आपातकाल में इन नम्बर पर संपर्क स्थापित कर सकते हंै।