भिण्ड, 05 अक्टूबर। हाल ही में आयरलैंड नॉर्थ चैनल को 12 डिग्री सेल्सियस पर 34 किमी को लगभग 12 घण्टे में पार कर इतिहास रचने वाले अंतर्राष्ट्रीय पैरा स्विमर गोल्ड मेडलिस्ट सत्येन्द्र सिंह लोहिया का बुधवार को भिण्ड जिले में स्थित अपने गृह गांव गाता पहुंचे। जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक भारद्वाज, एडवोकेट मायाराम शर्मा, विधायक प्रतिनिधि भारत सिंह भदौरिया रिंकू, मण्डल अध्यक्ष राजवीर सिंह गुर्जर, कोपरेटिब बैंक के पूर्व डायरेक्टर रामवीर सिंह भदौरिया सहित प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।