भिण्ड, 03 अक्टूबर। मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के लहार स्थित निवास पर दबोह के मारपुरा गांव के सरपंच सहित एक दर्जन लोगों ने कांग्रेस सदस्यता ली तथा डॉ. गोविन्द सिंह में अपनी आस्था व्यक्त की। इस जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रामेश्वर कौरव, उदेनिया, बब्लू बकील, मारपुरा पंचायत के सरपंच माताप्रसाद, सुरेश कुमार बौद्ध, हरिकिशोर, रामजीलाल, कमल सिंह, मूलचंद आदि ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।