दंदरौआ में संत निवास का भूमि पूजन आज

केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर सहित प्रदेश के कई मंत्री होंगे शामिल

भिण्ड, 03 अक्टूबर। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में संत निवास के निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन चार अक्टूबर मंगलवार को दोपहर तीन बजे किया जाएगा। इसमें केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंत्री एवं जनप्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
धाम के प्रवक्ता जलज त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि दंदरौआ धाम में श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज की अध्यक्षता में चार अक्टूबर मंगलवार को शाम तीन बजे केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य अतिथ्य एवं प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, प्रदेश सरकार के बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह, प्रदेश सरकार के आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, सांसद संध्या राय, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना भदौरिया, जिला सहकारी बैंक भिण्ड के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया के विशिष्ट आतिथ्य में संत निवास का भूमि पूजन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। धाम में संत निवास के भूमि पूजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समाजसेवी महेश मुद्गल एवं समाजसेवी अशोक भारद्वाज की देख-रेख में की जा रही है।