मोहिनी डेम से छोड़ा जा सकता है 42 हजार क्यूसेक पानी

भिण्ड, 05 अगस्त। जिले में सिंध नदी के किनारे बसे लोगों को एक फिर सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि सिंध परियोजना दांया तट नहर संभाग नरवर जिला शिवपुरी कार्यपालन यंत्री इस वावत सूचना जारी है कि गरुवार को दोपहर दो बजे तक मोहनी पिक अप वियर बांध नरवर के गेट खोले जा रहे हंै। जिसमें गेट खोलकर सिंध नदी में 28 हजार 190 से लेकर 42 हजार 124 क्यूसेक पानी तक छोड़ा जा सकता है। इसके चलते अधीक्षण यंत्री सिंध परियोजना नहर संभाग नरवर जिला शिवपुरी ने जिला शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया एवं भिण्ड कलेक्टर और एसपी को पत्र के माध्यम से सूचित किया है।
वहीं लहार एवं भिण्ड को अलर्ट जारी किया गया है। जल संसाधन विभाग का पत्र जारी होने के बाद सिंध नदी में पानी का जल स्तर बढऩे की सम्भावना है और बाढ़ की स्थिति भी देखी जा सकती है। मालूम हो कि शिवपुरी क्षेत्र में लगातार बारिश होने से डेम पुरी तरह से लबालब हो गए है ओर पानी ओवरफ्लो हो गया है। जिससे गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। सेवढ़ा क्षेत्र के आसपास के गांव के लोगों एवं प्रशासन को सतर्क होने की आवश्यकता है। क्योंकि अभी अभी इस सूचना के हिसाब से दोबारा से बाढ़ की स्थिति बन सकती है।