भिण्ड, 05 अगस्त। चंबल बाढ़ में ग्रसित गांवों में लगातार कुछ न कुछ सहायता प्रशासन द्वारा पहुंचाई जा रही है। इसी क्रम में ग्राम चोम्हो और गढेर में क्लोरिनेशन प्रक्रिया करने के लिए क्लोरीन की किट वितरित की गई।
पीएचई विभाग भिण्ड के सहायक यंत्री सत्येन्द्र सिंह भदौरिया के निर्देशन में विभाग द्वारा जिले में चलाए अभियान जा रहा है। विशेष जल गुणवत्ता परिक्षण एवं क्लोरिनेशन अभियान के अंतर्गत विभाग के जिला सलाहकार संगीता तोमर, अटेर क्षेत्र के उपयंत्री भारत भूषण द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया कि दवाई को कैसे उपयोग करें, कितना सलूशन पानी में मिलाएं, ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की जा रही है। इसी को ध्यान को रखते हुए हेण्डपंप में दवाई को डाला जा रहा है। साथ ही ग्रामवासियों को पेयजल स्त्रोतो को प्रदूषण मुक्त रखने, दूषित पानी के पीने से होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया गया।