भिण्ड, 05 अगस्त। अटेर क्षेत्र के ग्राम खड़ीत निवासी श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर कटारे के भतीजे एवं अवधेश कटारे के सुपुत्र प्रधुम्न कटारे ने दि सोबरन स्कूल रोहिणी दिल्ली से हाईस्कूल परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अध्यापकगण एवं अपने परिजनों का गौरव बढ़ाया है। प्रधुम्न कटारे ने इस उपलब्धि के लिए अपने गुरुजनों, परिजनों एवं अपने माता पिता को श्रेय देते हुए लगन के साथ आगे अपनी शिक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए श्रम साधना के सहयोग अपनी शिक्षा में उत्कृष्ट स्थान पाने के लिए कटिबद्ध है। प्रधुम्न कटारे को परिजनों एवं इष्टमित्रों बधाई शुभकामनाएं दी हैं।