कांग्रेसियों ने दिया बिजली समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

गोहद, 05 अगस्त। विद्युत समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी गोहद ने मुख्यमंत्री के नाम जेई को ज्ञापन दिया। जिसमें बताया गया है कि मप्र में भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में विद्युत विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों की बिजली लूट का एक साधन बन गया है, उपभोक्ता परेशान हैं। कांग्रेस के शासनकाल में जहां निरंतर प्रदेश वासियों के हित में कार्य किए गए थे, भारतीय जनता पार्टी के शासन में उन्हीं उपभोक्ताओं को निरंतर बढ़े हुए बिल दिए जा रहे हैं। कर्मचारियों द्वारा मनमाने ढंग से रीडिंग लेकर उपभोक्ताओं को बढ़े हुए बिल देकर परेशान किया जा रहा है एवं उपभोक्ताओं को गलत बिल जमा करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
कोरोना महामारी अप्रैल मई के बिल माफ किये जाए जो आज तक उपभोक्ताओं के बिल नहीं माफ किए गए। कोरोना महामारी के समय भी गरीब उपभोक्ताओं को बिल माफ करने का आश्वासन देकर बिल केवल स्थिगित किये गए थे बाद में जिनकी बसूली हेतु उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। बिजली की लाईनों एवं ट्रांसफार्मर व सब स्टेशनों के रख रखाव की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। रख रखाव के नाम पर कई घण्टे बिजली बंद रखने के बाद भी ट्रिपिंग की संख्या बढ़ती जा रही है एवं रख-रखाब के नाम पर लीपा-पोती की जा रही है। रख रखाव हेतु कर्मचारियों की एवं सामग्री की व्यवस्था नहीं है एक बार खराबी आने पर उसे ठीक करने में कई घण्टे लग रहे हैं। नगर एवं ग्रामीण में ट्रांसफार्मर फेल होने की संख्या बढ़ती जा रही है वह बिजली केन्द्र द्वारा एक-एक साल में खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदलने के कारण उपभोक्ताओं में अंसतोष व्याप्त है। बिजली कंपनियों के पास ट्रांसफार्मर बदलने की व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं है। उपभोक्ताओं को अपने वाहन से ट्रांसफार्मर बदलने के लिए ले जाना पड़ता है। जो ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुए हैं उनको तत्काल बदला जाए।
गोहद नगर में लाईट की कटोती अधिक हो रही है एवं बराबर लाईट ट्रिप हो रही है कई घण्टों तक लाईट नहीं आती है, जिससे गोहद नगर में उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है जिसका तत्काल समाधान किया जाए। एक बत्ती कनेक्शन एवं बीपीएल कार्डधारी बालों के बिल जो अधिक लगाए जा रहे है उसको दो बत्ती कनेक्शन के हिसाब से दिए जाएं। नगर में विद्युत विभाग की नगर में जर्जर पड़ी हुई हैं उनको ठीक किया जाए। उपभोक्ताओं पर अधिक बिल गोहद क्षेत्र के गांव में ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुए विद्युत लाईनें जर्जर हालत होकर खराब पड़ी हुई है, उनको तत्काल ठीक किया जाए एवं खराब पड़े हुए ट्रांसफार्मरों को बदला जाए एवं ग्रामीण के जो फीडर खराब पड़े हैं उनको सही किया जाए। गांव में बिजली की कटोती हो रही है उसको बंद किया जाए एवं गांव के किसानों एवं गरीबों को आंकलित खपत बिल न लगाए जाएं एवं जिन उपभोक्ताओं पर बिल अधिक हैं उनको कम किया जाए। भाजपा शासनकाल में सौभाग्य योजना में भारी भ्रष्टाचार किया गया है। जिसमें करोड़ों रुपयों का लेन-देन हुआ है। भिण्ड में भ्रष्टाचार की शिकायतें प्राप्त हुई थी जिनकी जांच की जानी थी किंतु भाजपा शासन द्वारा मामले की लीपापोती की जा रही है, भ्रष्ट अधिकारियों को वरिष्ठ पद पर प्रभार देकर उपकृत किया जा रहा है। विद्युत विभाग उपभोक्ताओं पर अधिक बिल दिए जा रहे हैं उनको संशोधन करके कम किए जाएं।
उक्त समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए उक्त समस्याओं का निराकरण शीघ्र करें अन्यथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आगामी विद्युत विभाग पर क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में राघवेन्द्र शर्मा, प्रमोद शुक्ला, आशीष गुर्जर, टोनी मुद्गल, गोपाल पचौरी, महैश कौशल, केदार कौशल, कैलाश माहौर, कमल तोमर, अजीत कुमार, विजय, जाविद पठान, जीपी खन्ना, हरिमोहन सिंह गुर्जर, सुरैश रैना, बबलू बरैया, बॉबी जर्मन, महेश कौशल, नीतेश, रिजवान, मालती जाटव, गायत्री माहौर, रागिनी चौहान आदि लोग शामिल थे।