युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज

घरेलू सिलेण्डरों से वाहनों में गैस भरते पकड़ा

भिण्ड, 05 अगस्त। मेहगांव कस्बा में घरेलू गैस सिलेण्डरों से वाहनों से अवैध रूप से गैस भरने के आरोप में युवक कांगे्रस नेता सहित तीन लोगों के खिलाफ ईसी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
जानकारी के मुताबिक मेहगांव थाना पुलिस को बुधवार की शाम जरिए मुखबिर सूचना मिली कि पशु गर्भधान केन्द्र के पास संचालित एक किराए की दुकान में कुछ लोग घरेलू रसोई गैस सिलेण्डरों से वाहनों में अवैध रूप से गैस भरने का काम कर रहे हैं। यह कार्य महीनों से चोरी छिपे किया जा रहा है। थाना पुलिस ने मय दलबल के बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपीगणों ने 55 भरे घरेलू सिलेण्डर व 47 खाली सिलेण्डर व दो मशीन वाहनों में अवैध रूप से गैस भरते जब्त की गई। जब्त सामान की कीमत दो लाख रुपए बताई गई है। मेहगांव पुलिस ने श्यामू शर्मा पुत्र उमेश निवासी वार्ड क्र.दो मेहगांव, शक्ति राजावत निवासी भिण्ड एवं राजकुमार देशलेहरा निवासी गोहद के विरुद्ध ईसी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। यहां बता दें कि आरोपी राजकुमार देशलेहरा वर्तमान में युवक कांग्रेस का जिलाध्यक्ष है।