भिण्ड, 05 अगस्त। जिले के फूफ एवं लहार थाना क्षेत्र में दो विवाहित युवतियों ने अपने ही घरों में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को फूफ थाना पुलिस को सत्यवीर पुत्र राममूर्ति यादव निवासी ग्राम सोंराम जिला फिरोजाबाद उप्र ने सूचना दी कि ग्राम बरही निवासी श्रीमती पारूप पत्नी आशू यादव उम्र 21 साल ने अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। उधर लहार थाना क्षेत्रांतर्ग वार्ड क्र.15 लहार निवासी दीपचंद्र पुत्र जसवंत दौहरे ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी श्रीमती प्रीती दौहरे उम्र 24 साल ने घर कमरे में छत के कुंदे में साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर दोनों ही स्थानों पर पहुंची पुलिस ने मृतिकाओं के शव पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।