आवेदन जांच के उपरांत तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज
भिण्ड, 05 अगस्त। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मंडोरी रेत खदान के रास्ते पर ती बदमाशों ने ट्रक को रुकवा कर कट्टे की नोक पर उसके चालक ने एक मोबाइल व 16 हजार रुपए नगदी लूट ली। पुलिस ने आवेदन जांच के उपरांत फरियादी ट्रक मालिक की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 394 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अभिषेक पुत्र रणवीर राजावत उम्र 28 साल निवासी ग्राम जमुहा लहार ने गत 16 मई को पुलिस को दिए आवेदन में बताया था कि उसका ट्रक चालक पवन राजपूत ट्रक क्र. यू.पी.94 टी.8623 लेकर ग्राम मंडोरी स्थित रेत खदान से आ रहा था तभी रास्ते में आरोपी सुभाष सिंह पुत्र जगदीश निवासी ग्राम रहावली बेहड़ लहार एवं दो अज्ञात बदमाशों ने कट्टे की नोक पर चालक से एक मोबाईल एवं 16 हजार रुपए नगदी लूट ली। लूटे गए मशरूके की कुल कीमत 28 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आवेदन जांच के उपरांत आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।