प्रतियोगिताओं से प्रतिभा में निखार आता है : प्राचार्य चौहान

विधिक साक्षरता क्लब द्वारा हिन्दी सप्ताह अंतर्गत प्रतियोगिताएं आयोजित

भिण्ड, 20 सितम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय भिण्ड के निर्देशन में विधिक साक्षरता क्लब शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक में हिन्दी सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाया गया, 19 को निबंध एवं चित्रकला करवाई गई और 20 सितंबर को भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न हुई।
भारतीय महापुरुषों पर केन्द्रित निबंध लेखन में गौरी त्रिपाठी प्रथम, भारती दिवाकर द्वितीय और शालू बघेल तृतीय स्थान पर रहीं। चित्रकला में सरस्वती भदौरिया प्रथम, मनु पचौरी द्वितीय और भावना नरवरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में नवीन शर्मा पहले स्थान पर, विवेक लोधी दूसरे स्थान पर और राधिका चतुर्वेदी तीसरे स्थान पर रहीं। राष्ट्र भाषा के रूप में हिन्दी की प्रासंगिकता विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में अजय कुशवाह प्रथम, आदित्य सिंह द्वितीय और राजनंदिनी चतुर्वेदी तृतीय स्थान पर रहीं, वहीं विपक्ष में आयुष कुमार वर्मा प्रथम, मोहम्मद शमी द्वितीय और आयुष बाजपेई तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य पीएस चौहान ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है और इनकी प्रतिभा में निखार आता है। कार्यक्रम के आयोजन में एनएसएस अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर, उच्च माध्यमिक शिक्षक प्रीती व्यास, आरबी शर्मा, सतेन्द्र सिंह भदौरिया और धीरज त्रिपाठी का विशेष सहयोग रहा।