भिण्ड, 09 सितम्बर। मप्र कांग्रेस कमेठी के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के आशीर्वाद से युवक कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राहुल सिंह भदौरिया की अनुशंसा पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने वरिष्ठ पत्रकार, मेहगांव ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री मनोज शर्मा को जिला महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है।
मनोज शर्मा ने जिला महामंत्री बनने पर कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका में निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से निर्वहन करूंगा। शर्मा को जिला महामंत्री बनाए जाने पर पूर्व मंत्री राकेश चौधरी, पूर्व विधायक हेमंत कटारे, रणजीत सिंह गुर्जर, नाथूराम शर्मा चुरारिया, अमित दांतरे पिंकी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रामोतार चौधरी, जगदीश शर्मा, रामहरि शर्मा, सुभाष राठौर, मेहगांव ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र नरवरिया, गोरमी ब्लॉक अध्यक्ष संजीव करैया, उस्मान खान, जीतू खान, संजय खान, पवन चौधरी, राजू खान, हरिओम कटारे आदि ने बधाई दी है।