भिण्ड, 09 सितम्बर। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गोरमी क्षेत्र के श्रृद्धालुओं ने गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन बुधारा स्थित क्वारी नदी के पुले के नीचे गड्ढे खोदकर किया। इस अवसर पर तहसीलदार गोरमी आशीष अग्रवाल एवं टीआई सुरेश शर्मा पूरे सम क्वारी नदी पर मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार प्रशासन एवं पुलिस की सुरक्षा के बीच क्वारी नदी बुधारे के पुल के नीचे गणेशजी प्रतिमा का विसर्जन नगर पालिका ने जेसीबी मशीन से गड्ढे खुदवाकर करवाया। नदी के अंदर विसर्जन पर पूरी तरह से रोक रही। इस मौके पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा, जिससे किसी भी तरह की घटना घटित नहीं हुई।