पटवारी के विरुद्ध मामला दर्ज
भिण्ड, 03 अगस्त। महिना थाना भिण्ड में ग्राम खेरियातोर मेहगांव निवासी एक विवाहित महिला ने एक पटवारी के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पुलसि ने फरियादिया की रिपोर्ट पर पटवारी के विरुद्ध धारा 376, 342, 354, 354(क), 506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम खेरियातोर निवासी 23 वर्षीय फरियादिया ने महिला थाने में आवेदन देकर बताया कि आरोपी संजय पावक निवासी जनक गार्डन मेहगांव जो कि पटवारी होकर शासकीय सेवक है। गत 11 जुलाई को आरोपी ने फरियादिया को उसके मकान के नामांतरण के मामले में अपने घर बुलाया और कमरे में बंद करके आरोपी ने फरियादिया के साथ जबरन गलत काम किया।