कट्टा-कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 03 अगस्त। देहात थाना पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से कट्टा-कारतूस सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अटेर रोड रेल्वे क्रॉसिंग के आगे भुजपुरा मोड़ पर एक व्यक्ति बारदात की नीयत से घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को घेर कर पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउण्ड बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रवि पुत्र गोविन्द तिवारी निवासी यदुनाथ नगर गली नं.दो भिण्ड बताया है। इसी प्रकार भारौली रोड मंगदपुरा के पास नहर की पुलिया से पुलिस ने आरोपी मोहर सिंह पुत्र रामलाल जाटव निवासी ग्राम देपुरा थाना अटेर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड बरामद किया है।