राष्ट्रकवि की जयंती पर कार्यक्रम आज

भिण्ड, 02 अगस्त। शहर के ग्वालियर रोड स्थित बस स्टेण्ड तिराहे पर स्थित राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की प्रतिमा पर उनकी जयंती के मौके पर गहोई वैश्य सभा द्वारा तीन अगस्त मंगलवार को माल्यार्पण एवं पौधरोपण किया जाएगा।
जानकारी देते हुए कवि अंजुम मनोहर ने बताया कि गहोई वैश्य सभा द्वारा तीन अगस्त मंगलवार को राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की 135 वीं जयंती के अवसर पर बस स्टेण्ड स्थित उनकी प्रतिमा पर प्रात: 8 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. विनीत गुप्ता एमडी के विशिष्ट आतिथ्य में मुन्नालाल चपरा अध्यक्ष गहोई वैश्य सभा भिण्ड की अध्यक्षत में माल्यार्पण एवं पौधारोपण किया जाएगा। सलाहकार डॉ. सुशील गुप्ता, संरक्षक कैलाश सांवला एवं उपाध्यक्ष पूरनलाल सोनी ने लोगों से सही समय पर कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया है।