शा. महाविद्यालय मेहगांव में खेल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 29 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर शा. महाविद्यालय मेहगांव में क्रीड़ा भारती भिण्ड इकाई के सहयोग से गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं को क्रीड़ा भारती एवं शा. महाविद्यालय मेहगांव के प्राचार्य आरके डबरिया, आइक्यूएसी प्रभारी अनुग्रह दत्त शर्मा ने महाविद्यालय का विजन एवं मिशन स्पष्ट किया।
क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष राधेगोपाल यादव ने छात्र-छात्राओं को जिला भिण्ड और मेहगांव क्षेत्र के विभिन्न प्रतिभाओं जिन्होंने इंग्लिश चैनल, ताईक्वांडो, राफ्टिंग, घुड़सवारी आदि खेल विधाओं में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में नाम रोशन करने वाले प्रतिभागियों से अवगत कराया। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण किए और खेल क्षेत्र में सबसे भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. हर्षद मिश्र एवं संचालन अर्थशास्त्र विभाग के राधाकृष्ण शर्मा ने किया। इस मौके पर क्रीड़ा भारती भिण्ड के संजीव भदौरिया, प्रमोद गुप्ता एवं समस्त शैक्षणिक स्टाफ ने सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।