प्लेसमेंट मेले में 75 आवेदकों का चयन

भिण्ड, 29 अगस्त। शा. आईटीआई कॉलेज भिण्ड में गत दिवस प्लेसमेंट मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा कुल 75 आवेदकों का चयन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि पुखराज हैल्थकेयर ग्वालियर द्वारा 19, शिवशक्ति बायोटेक अहमदाबाद द्वारा 34, ई-काम द्वारा तीन, मिल्क वास्केट द्वारा सात एवं दमू प्रायवेट लिमिटेड द्वारा 12 आवेदकों का चयन किया गया है।

लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण शिविर कल तक

भिण्ड। कलेक्टर ने कहा कि जिन कार्यालय में सेवानिवृत्त एवं मृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण लंबित है, उन्हें निराकरण हेतु जिला पेंशन कार्यालय भिण्ड में 31 अगस्त तक लगने वाले शिविर में निराकरण हेतु भिजवाएं।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि लंबित पेंशन प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण हेतु कार्यालय प्रमुखों को कई बार लिखा गया था, इस हेतु 28 जुलाई को कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक एवं शिविर का आयोजन भी किया गया था। किंतु आपके द्वारा आज दिनांक तक सेवानिवृत्त एवं मृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण निराकरण हेतु जिला पेंशन कार्यालय को नहीं भेजे गए हंै, जिससे सेवानिवृत्त उपरांत शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों स्वत्वों का निराकरण शासन की मंशानुरूप समय सीमा में नहीं हो पा रहा है और कार्यालय प्रमुखों द्वारा आदेशों की अव्हेलना की जा रही है जो कि अत्यंत खेदजनक है। आप 29 से 31 अगस्त तक जिला पेंशन कार्यालय में लगने वाले शिविर में समस्त लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेज दिया जाएगा।