छल पूर्वक बुजुर्ग की जमीन हड़पी, अपराध पंजीबद्ध

भिण्ड, 29 अगस्त। शहर के मीरा कॉलोनी निवासी एक बुजुर्ग की जमीन को कुछ लोगों ने छल पूर्वक फर्जी विक्रय अनुबंध पत्र संपादित कराकर हड़पने के मामले में देहात थाना पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक राजाराम पुत्र रामेश्वर दयाल शर्मा उम्र 70 साल निवासी मीरा कालोनी भिण्ड ने देहात थाना पुलिस को बताया कि ग्राम बिलाव थाना ऊमरी निवसी विजय प्रताप चौधरी, नरेन्द्र प्रताप चौधरी, सुधीर शर्मा, गौरव शर्मा एवं प्रदीप शर्मा ने भिण्ड न्यायालय परिसर में छल पूर्वक फर्जी तरीके से उसकी कमजोर दृष्टि एवं वृद्ध अवस्था का लाभ उठाकर उसकी जमीन खसरा नं.3805 एवं 3810 का फर्जी विक्रय अनुबंध पत्र तैयार कराया और जमीन को बेईमानी एवं कपटपूर्ण ढंग से योजनाबद्ध रूप से साजिश व षडय़ंत्र कर हड़पने की कोई कोशिश की गई। देहात थाना पुलिस ने फरियादी राजाराम शर्मा की रिपोर्ट पर पांच आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादंवि के तहत अपराध क्र.498/22 पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।