अस्तित्व फाउण्डेशन एवं एमपीएसएम शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति ने बांटे कपड़े
ग्वालियर, 29 अगस्त। अस्तित्व फाउण्डेशन एव्हीएन एवं एमपी एसएम शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा खेल दिवस के उपलक्ष्य में पारस विहार कॉलोनी नाका चंद्रवदनी के स्लम एरिया में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के बीच वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ये बच्चे शिक्षा के अभाव के कारण एवं उपयुक्त संसाधनों की उपलब्धता न होने के कारण शिक्षा एवं खेल से तो वंचित है हीं। टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल के अत्यधिक चलन के कारण खेलों का महत्व भी वह नहीं समझ पा रहे हैं। उनमें खेलों के प्रति भावना जागृत करने के लिए निम्न आय वर्ग एवं झुग्गी झोपड़ी में सेवार्थ पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों के लिए नाका चंद्रबदनी के पास झुग्गी झोपडिय़ों में सेवार्थ पाठशाला द्वारा प्रतिदिन शिक्षा दी जा रही है।
महिलाओं के लिए जन जागरण का कार्य कर रही समाजसेवी संस्था अस्तित्व फाउण्डेशन के सदस्यों ने नाका चंद्रबदनी वाली सेवार्थ पाठशाला में बच्चों को खेलों से संबंधित जानकारी देने के बाद स्पोर्ट टी शर्ट एवं स्वल्पाहार वितरण किया। इस अवसर पर पाठशाला के संरक्षक ओपी दीक्षित, संयोजक सूबेदार मेजर मनोज कुमार पाण्डे, मोहनलाल, अस्तित्व फाउण्डेशन की संचालक श्रीमती दीपा राजदीप जादौन, श्रीमती अर्चना तोमर, आराधना कुशवाह, श्रीमती ज्योति मिश्रा, श्रीमती नियती राठौर, श्रीमती प्रिया गोयनार, श्रीमती सोनम गुप्ता, श्रीमती मोनालिशा द्विवेदी, श्रीमती पुष्पा एवं श्रीमती नेहा आदि उपस्थित रहे। बच्चों को स्वल्पाहार एसडीओ मप्र पुलिस हाउसिंग राजदीप जादौन की ओर से वितरित किया गया।