भिण्ड, 26 अगस्त। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत इटारा रोड बैरियर के पास हुई दुर्घटना में घायल युवक की ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जेएएच चिकित्सालय ग्वालियर के डॉ. धुंआराम गुर्जन ने पुलिस को सूचना दी कि गत 27 जुलाई को इटावा रोड पर स्थित बैरियर के पास हुई दुर्घटना में हरीशचंद पुत्र रामप्रकाश कुशवाह उम्र 25 साल निवासी ग्राम पोरसा, अटेर रोड भिण्ड गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे उसके चाचा अमर सिंह कुशवाह ने उपचार हेतु जेएएच चिकित्सालय में भर्ती कराया था, जहां गत दिवस उपचार के दौरान हरीशचन्द्र की मौत हो गई।