आलमपुर में भक्तिभाव से मना जन्माष्टमी का त्यौहार

भिण्ड, 19 अगस्त। आलमपुर कस्बे में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार भक्तिभाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों द्वारा मन्दिरों की साफ सफाई कर भव्य तरीके से सजाए गए। इसके उपरांत मन्दिरों पर भक्तिभाव के साथ उत्साह पूर्वक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। स्थानीय देभई चौराहे पर स्थित हनुमान गढ़ी सरकार मन्दिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पं. रामकुमार शास्त्री द्वारा भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी का भव्य श्रृंगार कर आकर्षक झांकी सजाई गई। इसके पश्चात भक्तों द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर कस्बे के मन्दिरों पर देर रात तक भजन कीर्तनों का सिलसिला चलता रहा और दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। तो वहीं आलमपुर कस्बे के लोगों ने अपने-अपने घरों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव उत्साह पू्र्वक मनाया। समूचे कस्बे में शंख ध्वनि के साथ नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जयकारे गूंज रहे थे।

श्रीकृष्ण गौशाला में गौ सेवकों ने मनाई जन्माष्टमी

आलमपुर कस्बे के युवाओं द्वारा स्थानीय विजय मंच के समीप जन सहयोग से संचालित श्रीकृष्ण गौशाला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उल्लास पूर्वक मनाया गया। जिसमें करीब दो दर्जन गौ सेवकों ने हिस्सा लिया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गौ सेवकों द्वारा गौशाला के अंदर आकर्षक लाइटिंग कर गौशाला को भव्य तरीके से सजाया गया था। इसके पश्चात श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाए जाने का सिलसिला चला। कार्यक्रम के दौरान पूर्ण विधि विधान से हवन पूजन एवं गौ पूजन का कार्यक्रम आयोजित कराया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।