मेहगांव के निर्दलीय पार्षद एवं भाजपा कार्यकर्ता ने थामा कांग्रेस का दामन

पूर्व विधायक कटारे के साथ पूर्व सीएम कमलनाथ से मुलाकात की

भिण्ड, 18 अगस्त। अभी हाल ही में संपन्न हुए नगरीय निकाय के चुनाव में भाजपा को हर जगह मुंह की खानी पड़ी तो कहीं पर दिग्गज भाजपाइयों ने बगावत कर दी। वहीं इस बीच मेहगांव नगर के वार्ड क्र.चार से निर्दलीय पार्षद के रूप में अच्छे मतों से विजयश्री हासिल करने वाले केशव राठौर ने गुरुवार को भोपाल में पूर्व विधायक हेमंत सत्यदेव कटारे के साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात कर सज्जन सिंह वर्मा के समक्ष कांग्रेस पार्टी में सदस्य्ता ग्रहण की। इस दौरान केशव राठौर के साथ नरेश सिंह राठौर फौजी ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष के पति पिंटू राठौर, बदन राठौर, सुनील त्यागी, शिवकुमार गुप्ता, रामा वाल्मीक, मायाराम जाटव, बल्लू पाल, टुंडे बाबा मौजूद रहे।