भिण्ड, 18 अगस्त। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुरुवार को सरस्वती शिशु मन्दिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय आलमपुर द्वारा श्रीकृष्ण रूप सज्जा एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के भैया बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
श्रीकृष्ण रूप सज्जा के दौरान जहां विद्यालय में पढऩे वाले छोटे-छोटे बच्चे श्रीकृष्ण के स्वरूप में सज धज कर बैठे हुए थे। तो वहीं मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान कक्षा छटवीं से 12वीं तक के भैया बहनों ने हिस्सा लिया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान कक्षा 12वीं की बहनों का शानदार प्रयास रहा। लेकिन मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान कक्षा 12वीं के भैया टीम विजेता रही। विद्यालय के प्राचार्य रामजीलाल शुक्ला एवं सचिव सुरेन्द्र सिंह कौरव द्वारा विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान भैया टीम में कार्तिकेय कौरव, रॉकी कौरव, लोकेन्द्र कौरव, आकाश कौरव, छोटू परिहार इत्यादि शामिल हुए। जबकि बहनों की टीम में जागृति झा, नेहा राठौर, वैष्णवी कौरव, शीतल पाल, महक खान, गुडिय़ा, कशिश सेन, रिमझिम त्रिपाठी, संगीता रजक, शिवानी कौरव, जया वैध आदि बहनें शामिल हुई। मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान भैया टीम विजेता रही। इस अवसर पर विद्यालय की दीदी एवं आचार्य बंधु उपस्थित थे।