नेशनल लोक अदालत में हुआ 165 प्रकरणों का निराकरण

मेहगांव न्यायालय में पक्षकारों को किए छायादार एवं फलदार पौधे वितरित

भिण्ड, 13 अगस्त। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय द्विवेदी के मार्गदर्शन में एवं अपर जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव अशोक गुप्ता द्वारा न्यायिक तहसील मेहगांव में शनिवार को सुबह 10:30 बजे नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव अशोक गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलित कर नेशनल लोक अदालत का भव्य शुभारंभ किया। इसी क्रम में मेहगांव न्यायलय के न्यायाधीशगण राकेश कुशवाह, सुश्री कल्पना कोतबाल, सुश्री दीक्षा अग्रबाल, श्रीमती प्रियंका कुशवाह एवं अभिभाषक संघ के उपध्यक्ष पंकज सेंथिया, सचिव रामनिवास भदौरिया, सहसचिव दिलीप चौधरी, समस्त वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अभिभाषकगण तथा समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से गठित खण्डपीठ क्रमश: 21, 22, 23, 24, 25 एवं अपर जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव अशोक गुप्ता, न्यायाधीशगण मेहगांव राकेश कुशवाह, सुश्री कल्पना कोतबाल, सुश्री दीक्षा अग्रबाल, श्रीमती प्रियंका कुशवाह द्वारा 122 न्यायिक एवं 43 प्रिलिटिगेशन, कुल 165 प्रकरणों का नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकारण कर पक्षकारों को छायादार एवं फलदार वृक्ष वितरित किए गए।