राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती पर गोहद में निकला चल समारोह

भिण्ड, 13 अगस्त। राठौर समाज गोहद द्वारा शनिवार को राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 384वी जयंती धूमधाम ये भव्य और आकर्षक रूप से मनाई। इस अवसर पर चल समारोह राठौर धर्मशाला से प्रारंभ होकर संपूर्ण गोहद नगर में समाज की एकता व अखण्डता को प्रदर्शित किया। जिसमें नगर व आस-पास के ग्रामीण समाज बंधु का आगमन हुआ। प्रत्येक सामाजी भाई इस अवसर पर अपने-अपने स्वजनों के साथ इस भव्य कार्यक्रम में सम्मलित हुए। प्रभात फेरी में परमवीर दुर्गादास राठौर के छायाचित्र के साथ रथयात्रा सहित डीजे, राष्ट्रभक्ति गीतों, नृत्य, रंग-गुलाल व फूल मालाओं और प्रसाद वितरण के साथ हर्षोल्लास से साथ मनाया गया। जिसमें लगभग 500 की संख्या में सामाजिक जन एकत्रित हुए। जगह-जगह इस रैली के स्वागत में रंग-गुलाल, फूल, मालाएं, तिलक, जलपान एवं अल्पाहार से स्वागत किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य नगर में समाज में एकता व सौहार्दता बनी रहे और समाज के प्रति अपना दायित्व भली भांति निभाएं का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत सुभाष राठौर ने बताया कि समाज अब जागरुक हो चुका है, वह किसी व्यक्तिगत पार्टी के साथ न जुड़ते हुए जो पार्टी समाज के हित में सोचेगी, पूरा समाज एकजुट होकर उसे ही अपना मत करेगा और जो पार्टी समाज को प्रमुखता नहीं देगी, समाज उस पार्टी को पूरी तरह से अस्वीकार कर देगा। मेहगांव नगर में समाज की एकजुटता के चलते तीन पार्षद होकर नगर परिषद अध्यक्ष का भी पद भी प्राप्त किया है। ठीक इसी प्रकार गोहद नगर के समाज की विकास की बात भी की गई। कार्यक्रम की रूपरेखा गोहद नगर राठौर समाज अध्यक्ष अशोक राठौर, युवा संगठन अध्यक्ष कैलाश राठौर व कार्यक्रम के अध्यक्ष विनोद राठौर द्वारा बनाई जाकर उसे धरातल पर उतारकर राठौर युवा शक्ति गोहद द्वारा सफल आयोजन कराया गया। मंच संचालन संतोष राठौर ने किया।