नेशनल लोक अदालत में वृद्ध महिला को मिला न्याय, परिवारिक विवाद आपसी सामंजस्य से हुआ खत्म

भिण्ड, 13 अगस्त। नेशनल लोक अदालत में जेएमएफसी भिण्ड न्यायालय चन्द्रशेखर राठौर द्वारा एक परिवार के सदस्यों के मध्य पारिवारिक कामकाज को लेकर उपजी कटुता को सुलह समझौता के माध्यम से समाप्त किया गया। मामला इस प्रकार था कि फरियादी 70 वर्षीय वृद्ध महिला सियादेवी तथा अभियुक्तगणों ओमप्रकाश फरियादी के देवर, माधुरी देवरानी तथा अंकित कुमार व अमर कुमार भतीजे होकर परिवार के सदस्य है। घटना 15 अगस्त 2021 को सुबह 10 बजे की है, जब सदस्यों के मध्य घरेलू कामकाज को लेकर विवाद पैदा हुआ तथा विवाद के दौरान अभियुक्तगण द्वारा फरियादी के साथ गाली-गलौज व मारपीट हुई थी। जिसकी एफआईआर धारा 294, 323, 325, 34, 341, 506/2 भादंसं के अंतर्गत फरियादी द्वारा थाना फूफ में दर्ज कराई गई थी। नेशनल लोक अदालत में मामला रखने उपरांत न्यायधीश द्वारा उभयपक्ष को समझाइश तथा राजीनामा के लाभों की जानकारी देकर उभयपक्ष को राजीनामा हेतु तैयार किया गया। इस प्रकार आपसी सहमती से उनके मध्य विवाद का अंत हुआ तथा दोनों पक्ष न्यायालय से एक साथ खुशी-खुशी घर के लिए विदा हुए।