धारदार हथियार से की युवक की हत्या, अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 08 अगस्त। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत मोहित नगर में अज्ञात आरोपी ने धरादार हथियार से चोट पहुंचाकर युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने फरियादी भाई की रिपोर्ट पर धारा 302 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फदियादी रामदुलारे पुत्र हरविसाल बघेल उम्र 44 साल निवासी भदौरिया फार्म हाउस के सामने हजूरीपुरा रोड भिण्ड ने सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि उसके छोटे भाई बल्लू उर्फ धर्मवीर बघेल उम्र 40 साल की किसी अज्ञात आरोपी ने उसके मोहित नगर स्थित घर के सामने गिट्टी वाली रोड पर धारदार हथियार से चोट पहुंचाकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे देहात कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह ने देखा तो मृतक का गला, कान सहित शरीर पर कई जगह काटे जाने के निशान थे और शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था। बताया गया है कि उक्त मृतक युवक पुणे में खोया पकाने का काम करता था, वह पांच अगस्त को अनपे घर लौटा था। वह रात्रि में दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गया था, घर वालों को सुबह घर से कुछ दूरी पर युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।