देशभक्ति एवं देशप्रेम की भावना के साथ फहराएं तिरंगा

भिण्ड, 03 अगस्त। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार स्वतंत्र भारत के 75 गौरवशाली वर्षों को मनाने के लिए निरंतर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिविसेप्रा भिण्ड के एडीआर सेंटर में विद्यालयों के प्राध्यापकों/ संचालकों, पैनल लॉयर, पीएलव्ही, कार्यायल स्टाफ तथा आम नागरिकों के साथ बैठक सह विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन कर उन्हें अपने विद्यायलों, घरों आदि में भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराने तथा ‘हर घर तिरंगा अभियानÓ को सफल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने अपने उद्वोधन में कहा कि उक्त अभियान का उद्देश्य देश के नागरिकों में देश भक्ति की भावनाओं को संजोए रखना एवं राष्ट्र निर्माण के लिए अथक परिश्रम करने वाले व्यक्तियों के योगदान को स्मरण करना है। इसलिए आप सभी पूर्ण सम्मान एवं उचित रूप से अपने घरों पर अनिवार्य रूप से तिरंगा फहराएं तथा नई पीढ़ी को देशप्रेम तथा देशभक्ति का संदेश प्रवाहित करें। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी जिविसेप्रा भिण्ड सौरभ कुमार दुबे ने सहभागियों को उनके मूल कर्तव्यों के बारे में जागरुक किया।