मेहगांव, 27 जुलाई। जनपद पंचायत मेहगांव के सामने नाला पूर्ण रूप से जाम होने के कारण शिक्षक कालोनी, ब्लॉक कालोनी, शा. उमावि एवं ग्वालियर रोड, मुरैना तिराहे का पानी भिण्ड रोड नाले की तरफ न जाते हुए उल्टा ऊपर की ओर बहकर जनपद के सामने नल्ले से वार्ड दो में जाने लगा। परिणाम स्वरूप इस बस्ती की रोड के ऊपर होकर बहने लगा, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया। घरों की नाली से पानी बहकर घरों में दो-दो फुट भर गया, जिससे जनता घरों के समान को इधर-उधर रखने में परेशान होती दिखाई दी। यहीं आंगनवाड़ी केन्द्र क्र.दो चारों तरफ से पानी से डूबा गया। इसी कॉलेज के पीछे हरिओम शर्मा के घर के सामने मैदान से दो फुट ऊंची बनी रोड के ऊपर चढ़कर पानी शर्मा के दरवाजे पर बह रहा है। उनके मकान के सामने दो-दो फुट गंदा पानी भरा है, इस समस्या से शर्मा ने सुबह सीएमओ को फोन से अवगत कराया। लेकिन शाम तीन बजे तक नगर परिषद द्वारा पानी निकसी का कोई उपाय नहीं किया गया तब तीन बजे एसडीएम राय को अवगत कराया गया। अगर तत्काल निकासी का उपाय नहीं हुआ और रातभर पानी वर्षा तो क्या बीतेगी, अगर वर्षात के पूर्व जनपद से भिण्ड रोड के नाले तक दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटा कर नाले की सफाई कर दी जाती तो जनता को यह समय नहीं देखना पड़ता। पूर्व में जब पूरे मेहगांव में जल भराव की स्थिति बनती थी तब भी यह बस्ती सुरक्षित रहती थी।