सरदार सिंह गुर्जर ने किया अभिन्दन पत्र भेंट
मेहगांव, 27 जुलाई। डब्ल्यूडब्ल्यूई विजेता एवं भारत के महान रेसलर सौरभ गुर्जर का नाम अभी तक हमने आपने टीवी और चैनलों पर सुना और देखा था, लेकिन आज दंदरौआ धाम पर हनुमानजी के दर्शन एवं संत श्री रामदास महाराज से आशीर्वाद लेने के बाद भिण्ड जाते समय मेहगांव सर्किट हाउस पर गुर्जर किरण पत्रिका परिवार द्वारा स्वागत सम्मान एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
जिसमें रेसलर सौरभ गुर्जर ने युवाओं को शिक्षित होने और खेलों की ओर बढऩे की बात कही, साथ ही वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी को भी देखते हुए सभी प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि हम सब वैक्सीनेशन जरूर कराएं ताकि कोरोना जैसी महामारी से जंग जीती जा सके। मेहगांव सर्किट हाउस पर गुर्जर किरण पत्रिका द्वारा अभिनंदन पत्र भेट कर संपादक सरदार सिंह गुर्जर ने स्वागत सम्मान किया। उन्होंने कहा कि हमारे भिण्ड जिले की तपोभूमि पर रेसलर सौरभ गुर्जर का प्रथम आगमन हुआ है, मेहगांव में आमंत्रित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि यहां के युवाओं को एक संदेश मिले और उनके बीच जागरुकता आए। ताकि वह अपने शरीर पर ध्यान देते हुए खेलों की तरफ बढ़ें और क्षेत्र एवं प्रदेश का नाम रोशन करें।
उनके साथ ग्वालियर के वरिष्ठ समाजसेवी सतेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। स्वागत करने वालों में इलियास मोहम्मद खान, मनीष शिवहरे, अंकित तोमर, राजेश गुर्जर, शिवम कुशवाह, शिवम जैन, संदीप कांकर, आशीष शर्मा, श्याम गुर्जर, सतेन्द्र डोयला, विक्रम गुर्जर, अनिल गुर्जर, शिवम दंडोतिया, प्रवेश शुक्ला, हरनाम सिंह परमार, राजवीर गुर्जर, मोहन सिंह गुर्जर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।