भिण्ड, 23 जुलाई। जिले के बरोही एवं गोरमी थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी हे।
बरोही थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अरविन्द्र राजावत ने जानकारी देते हुए बताया कि गत गुरुवार को हाकिम पुत्र जगन्नाथ नरवरिया उम्र 60 साल निवासी ग्राम बरोही सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था, उसे उपचार हेतु जेएएच अस्पताल ग्वालियर के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां उसने उपचार के दौरान अपना दम तोड़ दिया। वहीं गोरमी थाने में पदस्थ आरक्षक अजय ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत चार जुलाई को रावतपुरा पेट्रोल पंप के पास एक मोटर साइकिल सवार ने विशाल पुत्र रनवीर गुर्जर उम्र 37 साल निवासी सुजानपुरा थाना गोरमी को टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गत दिवस उसने उपचार के दौरान अपना दम तोड़ दिया।