सीबीएसई परीक्षा में स्वरूप विद्या निकेतन के शिधार्थ शर्मा को मिले 96.2 प्रतिशत अंक

भिण्ड, 22 जुलाई। सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आने से छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। स्वरूप विद्या निकेतन स्कूल के छात्रों ने अलग-अलग विषय में जिले में टॉप स्थान प्राप्त किया है। शिधार्थ ने साइंस ग्रुप में 96.2 प्रतिशत अंक, आट्र्स ग्रुप में साक्षी जैन ने 93.4, खुशी शर्मा ने 93.4 अंक हांसिल किए हैं।
सीबीएसई के कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को काफी समय से रिजल्ट का इंतजार था। आज जब रिजल्ट आया तो बच्चों के चेहरे खिल गए। इंटरनेट पर माता-पिता के साथ छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट देखने में व्यस्त हो गए। स्कूल प्रबंधन भी विद्यालय की टॉप टेन सूची निकालने में लगे रहे। इसके अलावा सभी विद्यालयों में जिले में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं की खोजबीन होती रही। जिसके बाद स्वरूप विद्या निकेतन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अधिक अंक पाकर जिले की टॉपर सूची में अपना नाम दर्ज कर लिया।
स्वरूप विद्या निकेतन स्कूल की प्रबंधक डॉ. उमा शर्मा ने कहा कि उनके विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। सभी बच्चों ने बहुत मेहनत से पढ़ाई की। यह नींव विद्यालय के प्रिंसिपल जीतू दोनदेरिया की रखी हुई है। उनका सपना था कि विद्यालय के बच्चे शिक्षा में नाम रोशन करें और ऐसा ही विद्यालय के बच्चों ने करके दिखाया है।

बीईओ अटेर के बेटे हैं टॉपर शिधार्थ

12वीं कक्षा में जिला टॉप करने वाले शिधार्थ शर्मा बीइओ अटेर कृष्ण गोपाल शर्मा के बेटे हैं। उनकी मां ग्रहणी है। शिधार्थ अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता और अध्यापकों को देते हैं।