भिण्ड, 18 जुलाई। प्रधान न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला न्यायालय भिण्ड के आदेशानुसार तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिविसेप्रा भिण्ड सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर चौधरी दिलीप सिंह लॉ कॉलेज भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जिला विधिक सहायता अधिकारी जिविसेप्रा भिण्ड सौरभ कुमार दुबे ने विधि छात्रों को संविधान द्वारा मूल अधिकारों, मूल कर्तव्यों, विधिक सहायता योजना, पैरालीगल वॉलेंटियर्स स्कीम इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर न्याय व्यवस्था से जुडऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हर भारतीय नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्ष़ेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढऩे सतत प्रयास करें, जिससे राष्ट्र प्रगति की ओर निरंतर बढ़ते हुए उपलब्धि की नई ऊंचाईओं को छू ले तथा साथ ही प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील, नदी और वन्यजीव आते हैं, रक्षा करें और संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के लिए दया भाव रखें।
शिविर के बाद जिला विधिक सहायता अधिकारी जिविसेप्रा भिण्ड सौरभ कुमार दुबे, प्राचार्य डॉ. सुहेल कुरैशी, असिस्टेंट प्राध्यापक डॉ. प्रदीप दुबे द्वारा आवला, कटहल, नींबू, आदि के पौधे रोपित किए गए तथा उनकी सुरक्षा, जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित को उपस्थित अधिकारी द्वारा दिए गए।







