कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीराम कथा

भिण्ड, 18 जुलाई। मेहगांव नगर के सुप्रसिद्ध प्राचीन खेड़ापति हनुमान मन्दिर पर आयोजित होने जा रही संगीतमय श्रीराम कथा का शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। जिसमें कथा वाचक पं. श्रीराम आचार्य ने बताया कि कथा की कलश यात्रा में भाग लेने से जीव के पापों का नाश होता है और भगवान की जीव पर अनंत कृपा होती है।
कथा आयोजक मन्दिर महंत श्रीश्री 1008 शांतिदास जी महाराज ने बताया कि आश्रम पर विगत वर्षों से पावन श्रावण मास में समाज कल्याण हेतु श्रीराम कथा का आयोजन होता आ रहा है। इसी के चलते इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के 11 दिवसीय कथा का संगीतमय आयोजन एवं संकट मोचन हनुमत यज्ञ और महारुद्राभिषेक किया जा रहा है। जो आज से प्रारंभ होकर 28 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। कलश यात्रा में नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ मन्दिर कार्यकर्ता मुख्य रूप में उपस्थित रहे।