युवा संवाद में युवाओं को पशुपालन गतिविधियां भी सिखाई जाएंगीं

संभागभर के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों में होगा युवा संवाद का आयोजन

ग्वालियर, 18 जुलाई। आत्मनिर्भर मप्र के तहत प्रदेश के युवाओं को पशुपालन गतिविधियों की जानकारी भी दी जा रही है। साथ ही युवाओं में पशुपालन के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से विभिन्न महाविद्यालयों में युवा संवाद का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में ग्वालियर संभाग के सभी जिलों में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने अपर संचालक उच्च शिक्षा को संबंधित महाविद्यालयों में सुव्यवस्थित ढंग से युवा संवाद आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं।
संभाग आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के अंतर्गत राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में 20 जुलाई, आईटीआई में 27 जुलाई, डबरा के बृंदासहाय शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन, 10, 17 व 24 अगस्त, भितरवार के शा. महाविद्यालय में सात, 14, 21 व 28 सितंबर को युवा संवाद का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह दतिया जिले के अंतर्गत श्रीमहामाया प्रोफेशनल कॉलेज दतिया में 20 जुलाई व 17 अगस्त शा. डिग्री कॉलेज दतिया में 27 जुलाई व 24 अगस्त, शा. डिग्री कॉलेज सेंवड़ा में तीन अगस्त, शा. विजयाराजे सिंधिया कॉलेज भाण्डेर में 10 अगस्त व 14 सितंबर, राधाकृष्ण कॉलेज उचिया में सात सितंबर, शा. पॉलीटेक्निक दतिया में 21 सितंबर, गुरुकुल कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन दतिया लॉ कॉलेज में 28 सितंबर को युवा संवाद का आयोजन होगा। शिवपुरी जिले के अंतर्गत शा. महाविद्यालय खनियाधाना में 19 जुलाई, शा. महाविद्यालय नरवर में 22 जुलाई, शा. लक्ष्मी सरस्वती गोपाल कृष्ण महाविद्यालय पोहरी में 28 जुलाई, अंबिका कॉलेज शिवपुरी में पांच अगस्त, पीके महाविद्यालय थनरा करैरा में 10 अगस्त, सिद्धि विनायक महाविद्यालय नरवर में 17 अगस्त, आईटीआई पोहरी में 24 अगस्त, एसएमएस महाविद्यालय कोलारस में सात सितंबर, आईटीआई शिवपुरी में 14 सितंबर, आईटीआई पिछोर में 20 सितंबर, अटल महाविद्यालय बदरवास में 12 सितंबर, गुना जिले के अंतर्गत शा. पॉलीटेक्निक राघौगढ़ में 22 जुलाई, आईटीआई राघौगढ़ में 28 जुलाई, शा. महाविद्यालय आरोन में पांच अगस्त, शा. महाविद्यालय चाचौड़ा में 10 अगस्त, शा. महाविद्यालय राघौगढ़ में 18 अगस्त व 29 सितंबर, आईटीआई गुना में 30 अगस्त, आईटीआई राघौगढ़ में पांच सितंबर, पॉलीटेक्निक राघौगढ़ में 15 एवं 22 सित.बर तथा अशोक नगर जिले के अंतर्गत शा. महाविद्यालय चंदेरी में 20 जुलाई, शा. महाविद्यालय ईसागढ़ में 27 जुलाई व 24 अगस्त, शा. नेहरू पीजीबी महाविद्यालय अशोग नगर में तीन अगस्त, गणेश शंकर महाविद्यालय मुंगावली में 10 अगस्त, शा. महाविद्यालय चंदेरी में 17 अगस्त, वर्धमान महाविद्यालय अशोक नगर में सात सितंबर, शा. महाविद्यालय सेहराई में 14 सितंबर, शा. महाविद्यालय चंदेरी में 21 सितंबर एवं शा. महाविद्यालय ईसागढ़ में 28 सितंबर को युवा संवाद का आयोजन होगा।