भिण्ड, 26 जुलाई। बाजारों को पॉलिथीन मुक्त बनाने का संदेश लेकर नगर पालिका गोहद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाजार में भ्रमण करते हुए दुकानों से सिंगल यूज प्लास्टिक थैलियों को जब्त कर 13 दुकानदारों पर चालान किए। जिसमें कुल 3200 रुपए वसूल किए गए। साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वह पॉलीथिन मुक्त बाजार बनाने के लिए कागज की थैलियों या कपड़ों के थैलों का इस्तेमाल करना प्रारंभ कर दें। जिससे कि नगर साफ और स्वच्छ रहेगा, साथ ही इसे खाकर मरने वाले पशु भी बच सकेंगे एवं बाजारों मोहल्लों में जाम होने वाली नालियों की परेशानियों से भी बचा जा सकेगा और स्वास्थ्य पर पडऩे वाले विपरीत प्रभाव से निजात मिलेगी, बीमारियों से बचा जा सकेगा। इस कार्रवाई में गोपाल रावत, जहान सिंह, आशीष शर्मा, दिनेश शर्मा, मायाराम बाबूजी, अशोक बाल्मिक सहित लगभग दो दर्जन कर्मचारी मौजूद थे।