भिण्ड, 26 जुलाई। गोहद नगर में व्याप्त पेयजल की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने गोहद नगर पालिका परिसर में प्रदर्शन कर सीएमओ सतीश दुबे को ज्ञापन सौंपा और जनता की समस्याओं से संबंधित मांगों को अवगत कराया।
पार्टी ने ज्ञापन में बताया है कि वार्ड क्र.नौ और दस की पानी की समस्या, नाली पर चेंबर और खम्बे पर स्ट्रीट लाइट न होने की समस्याओं को रखा। वार्ड क्र.पांच नए थाने के पीछे कब्रिस्तान है, जिकी बाउंड्री का काम रुका हुआ है, उसको जल्द से जल्द चालू करवाने के लिए कहा। जिस पर सीएमओ ने सभी मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने का कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में जितेन्द्र प्रजापति, राकेश माहौर, अबजाल शेख, मोहम्मद जुबैर, रविकांत रावत, जीतू प्रजापति, आसिफ अली, सोनू कुशवाह सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।