जिला पंचायत के सभी 21 वार्डों के निर्वाचित सदस्यों की हुई घोषणा

भिण्ड, 15 जुलाई। मप्र पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 90 के उपबंध के अनुसार जिले के सभी 21 वार्डों के लिए जिला पंचायत के सदस्य निर्वाचित किए गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र क्र.एक से श्रीमती सूर्यमुखी-प्रभूदयाल, क्षेत्र क्र.दो से रेनू भदौरिया-लोकेन्द्र सिंह, क्षेत्र क्र.तीन से दीपा-उपकार, क्षेत्र क्र.चार से बेबी भदौरिया-उमेश सिंह, क्षेत्र क्र.पांच से संजू-राजकरन सिंह, क्षेत्र क्र.छह से मिथलेश-नरेन्द्र सिंह कुशवाह, क्षेत्र क्र.सात से हरीशंकर फौजी-शिवराज, क्षेत्र क्र.आठ से लक्ष्मीदेवी-अनुराग सिंह, क्षेत्र क्र.नौ से गुड्डन-शशीकांत, क्षेत्र क्र.10 से सुहानी पुत्री कृष्णनारायण कुशवाहा-कृष्ण नारायण, क्षेत्र क्र.11 से नंदराम बघेल-ख्यालीराम, क्षेत्र क्र.12 से रोशनी देवी-देशराज सिंह, क्षेत्र क्र.13 से कामना-सुनील सिंह भदौरिया, क्षेत्र क्र.14 से सरोज कुमार-नरोत्तम सिंह गुर्जर, क्षेत्र क्र.15 से श्रीमती संजू जाटव-गजराज सिंह, क्षेत्र क्र.16 राजवीर सिंह बघेल (कनाथर)-भगवान सिंह, क्षेत्र क्र.17 से पुष्पलता-अवधेश प्रताप सिंह, क्षेत्र क्र.18 से दर्शनश्री पत्नी केशव देसाई, क्षेत्र क्र. 19 से सुल्तान जाटव-गंभीर सिंह, क्षेत्र क्र.20 से गुड्डीबाई पत्नी रायसिंह एवं क्षेत्र क्र. 21 से रवी कुशवाह-किशोर जिला पंचायत सदस्य के पद पर निर्वाचित हुए हैं।

जनपद भिण्ड के वार्ड 17 से पंकज सिंह भदौरिया हुए विजयी

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत भिण्ड वार्ड क्र.17 भदाकुर, नाहरा, सांकरी, बहारायपुरा, कछूरी डेला, पुरोहितन पुरा जसे जनपद सदस्य के लिए चुनाव जीतने पर पंकज सिंह भदौरिया को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। इस वार्ड से पंकज सिंह भदौरिया सहित सात प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे, जिसमें पंकज सिंह भदौरिया ने 182 वोट से जीत हासिल की। इस वार्ड की कुल वोटिंग 8200 में से पंकज सिंह भदौरिया ने 1301 वोट प्राप्त करके विजय हासिल की। जबकि दूसरे नंबर के प्रत्याशी रमेश को 1119 वोट मिले। अब जनपद सदस्य का चुनाव जीतने के बाद पंकज सिंह भदौरिया जनपद उपाध्यक्ष का चुनाव जीतने की तैयारी में लगे हुए हैं।