गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं से आशीर्वाद लेने पहुंचे शिष्य

दंदरौआ धाम में गुरू पूर्णिमा पर पहुंचे हजारों श्रृद्धालु

भिण्ड, 13 जुलाई। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में गुरू पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को गुरु आश्रम तक दिनभर पूजा-पाठ का दौर चलता रहा। शिष्यों ने अपने गुरु श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास महाराज को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही कई लोगों ने महाराज से गुरू दीक्षा भी ली। बताया जाता है कि परंपरा के अनुसार गुरू पूर्णिमा पर ली गई दीक्षा का विशेष महत्व होता है। पावन दंदरौआ धाम में बुधवार को अल सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।


इस अवसर पर महंत श्री रामदास महाराज ने कहा कि जैसे सूर्य के ताप से तप्त भूमि को वर्षा से शीतलता एवं फसल पैदा करने की शक्ति मिलती है, वैसे ही गुरू चरणों में उपस्थित साधकों को ज्ञान, शांति, भक्ति और योग शक्ति प्राप्त करने की शक्ति मिलती है। यदि गुरु की कृपा चाहिए तो अपने अंदर शिष्यत्व भाव, गुरू के प्रति समर्पण व श्रृद्धाभाव को चैतन्य रखना होगा। गुरू बनाने का विचार भीतर से उत्पन्न होना चाहिए। जब तक गुरू के प्रति समर्पण भाव नहीं होगा तब तक जीवन सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गुरू के प्रति श्रृद्धा, समर्पण का भाव हो गया तो जीवन कल्याण अवश्य होगा। इस मौके पर हजारों श्रृद्धालुओं ने हनुमानजी के दर्शन कर श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर श्री रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया। हनुमानजी के दर्शन और महाराज से गुरू दक्षिणा लेकर लोगों ने सही मार्ग पर चलने का वचन दिया। व्यवस्था में मन्दिर के रामवरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, नसरी दद्दा, मिच्चू बाबा, महेश चौधरी, रामनिहोर जोशी, राघवेन्द्र खेमरिया, अनीश पुरोहित, देवेश आदि की विशेष भूमिका रही। धाम परिसर में देर शाम तक झांकी एवं भजन कीर्तन का आयोजन होता रहा। श्रृद्धालुओं के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है।
उधर गुरु पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को सुबह चार बजे रावतपुरा सरकार आश्रम में ब्रह्म मुहूर्त से रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर चलता रहा। लगभग 50 हजार भक्तों ने रावतपुरा सरकार महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। शहर के मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर, वनखण्डेश्वर महादेव, महाकालेश्वर महादेव, अटेर रोड बड़े हनुमानजी, जामना वाले हनुमान जी, बौरेश्वर धाम, कांक्सी सरकार सहित सभी मन्दिरों पर लोग अपने आराध्य के दर्शन करने पहुंचे।